Good News : भारत में सैमसंग के बेहतरीन डिस्काउंट और कैश बैक ऑफर्स

नयी दिल्ली। जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी ने ग्राहकों के लिए शानदार कैश बैक ऑफर्स, डिस्काउंट और कई अन्य ऑफर्स की घोषणा भी की है। कंपनी ने 20 दिन के लिए इन ऑफर्स की घोषणा की है।
कंपनी के मुताबिक ये ऑफर्स यूजर्स के लिये 11 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रहेगा। इन ऑफर्स के दौरान ग्राहक एक्सचेंज पर 20 प्रतिशत तक का कैशबैक और कुछ टीवी, एसी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन पर 20 आसान EMI ऑफर्स का लाभ भी से सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी की ‘माई गैलेक्सी’ ऐप्लिकेशन पर भी यूजर्स 20 से ज्यादा ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ-साथ कुछ मोबाइल हैंडसेट्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर एक्सटेंडेड वारंटी के साथ 20 फीसदी की छूट भी मिलेगी। कंपनी टेलीविज़न और होम एप्लियांसेज पर स्पेशल वेडिंग पैकेज भी दे रही है और कुछ स्मार्टफोन्स के साथ स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दी जाएगी जो एक साल के लिए वैलिड होगी।
सैमसंग के ब्रांड स्टोर पर भी यूजर्स को कई ऑफर्स मिलेंगे। टेलीविज़न और होम एप्लियांसेज पर ऊपर दिए ऑफर्स के अलावा मुफ्त प्रोडक्ट इंश्योरेंस और HDFC क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा जितनी ज्यादा खरीददारी आप करेंगे उतना ज्यादा सैमसंग स्मार्टक्लब लॉयल्टी प्वाइंट भी मिलने की उम्मीद है।
सैमसंग इंडिया के सीईओ और प्रेसीडेंट एचसी होन्ग के मुताबिक ‘ भारत में हमारे लिए पिछले दो दशक बेहद ख़ास रहे। इस यात्रा के दौरान हमने लाखों दिलों को छुआ और भारत की सबसे बड़ी कंपनी बनकर भी उभरे। यह सब कुछ हमारे सहकर्मियों, सहयोगियों और ग्राहकों की वजह से हुआ, जिन्होंने हम पर भरोसा जताया और हमारे साथ हमेशा खड़े रहे।’