बाज़ार की अच्छी शुरुआत, Sensex 50 हज़ार के पार, Nifty 14800 के आसपास
Nifty 125.95 अंक यानी 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 14,847.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। प्री-ओपनिंग में भी बाजार शुरुआत में बढ़त के साथ कारोबार करता दिखाई पड़ा था।

मुंबई: बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दर्ज की गई है। Sensex 412.60 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 50,214.22 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई पड़ रहा है। वहीं Nifty 125.95 अंक यानी 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 14,847.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। प्री-ओपनिंग में भी बाजार बढ़त के साथ कारोबार करता दिखाई पड़ा था।
शुगर शेयरों में काफी अच्छी खरीदारी देखने को मिली रही है। DWARIKESH, BALRAMPUR CHINI और ANDHRA SUGAR 3 से 5 फीसदी तक उछले है। Sugar development fund से आसान शर्तों पर सस्ता कर्ज मिलने की उम्मीद ने इन शेयरों में मिठास घोल दी है। वही दूसरी तरफ मेटल शेयरों में फिर चमक लौटी है। Nifty metal index करीब 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे है।
सरकारी और प्राइवेंट दोनों ही बैंकों में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। Nifty bank करीब 400 प्वाइंट उछला है। Nifty bank के सभी 12 शेयर एक से 2 फीसदी तक भागे है। जो कि एक अच्छी शुरुआत है।