‘सरकार रोजाना 250 गांवों में पहुंचाएगी बिजली’

चेन्नई। केंद्रीय बिजली, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार रोजाना 250 गांवों के विद्युतीकरण की योजना बना रही है जोकि फिलहाल 100-125 है।
पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में कहा था कि 1000 दिनों में 18,500 गांवों तक बिजली पहुंचा दिया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि अगले 730 दिनों में हम इस लक्ष्य को पूरा कर लेंगे।
उन्होंने यहां महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में एक बायो-सीएनजी संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि दूरदराज के 3,127 गांवों में स्थानीय स्तर पर छोटे बिजली संयंत्रों के माध्यम से बिजली पहुंचाई गई है।
गोयल ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों को वैट, सड़क शुल्क और पंजीकरण शुल्क से राहत दें।