अपने जन्मदिन के मौक पर गोविंदा ने रणवीर सिंह के लिए कही ये बड़ी बात, जानें आप भी

नई दिल्ली। ‘किल दिल’ में रणवीर सिंह के साथ काम कर चुके गोविंदा ने कहा कि वह सचमुच अच्छे कलाकार हैं। गोविंदा ने शुक्रवार को यहां अपने 56वें जन्मदिन की पार्टी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह बात कही। रणवीर ने अपने साक्षात्कारों में अक्सर कहते रहें हैं कि वह गोविंदा के सबसे बड़े प्रशंसक हैं और उनसे ही उन्हें फिल्मों में अभिनय करने की प्रेरणा मिली है।
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी के रिसेप्शन में गोविंदा ने रणवीर सिंह के साथ बेहतरीन वक्त गुजारा। रणवरी ने बाद में इंस्टाग्राम पर गोविंदा के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की। रणवीर के साथ अपने बॉन्ड के बारे में गोविंदा ने कहा, “वह सचमुच अच्छे अभिनेता हैं और मुझे लगता है कि वह मेहनती हैं। उन पर भगवान की कृपा बनी रहे।
जन्मदिन पर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए गोविंदा ने कहा, “मैं अपने दर्शकों, माता-पिता और मीडिया का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने वर्षो से मेरा साथ दिया। मुझे आशा है कि वे इस यात्रा में मुझसे प्यार और मेरा समर्थन करते रहेंगे। फिल्मों की बात करें तो गोविंदा की आगामी फिल्म ‘रंगीला राजा’ 11 जनवरी को रिलीज होगी।