पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े लेकिन आपकी जेब पर बोझ नहीं, जानिए कैसे

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी फिर बढ़ा दी है। पेट्रोल पर 37 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई।
हालांकि सरकार के इस फैसले से आम उपभोक्ता की जेब पर असर नहीं पड़ेगा। यानी फिलहाल डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी का बोझ पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी।
सरकार के इस फैसले से अनब्रांडेड पेट्रोल या नॉर्मल पेट्रोल पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी 7.06 रुपये बढ़कर अब 7.43 रुपये प्रति लीटर हो गई। इससे पहले कल 1 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए गए थे।
इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 63 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1.06 रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती की थी। पिछले साल 7 नवंबर को सरकार ने पेट्रोल पर 1.06 रुपये और डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी।