गुजरात विधानसभा चुनाव: आरक्षण पर हार्दिक बोले, कोई नहीं सिर्फ यह नेता लेगा फैसला

गांधीनगर। गुजरात इस समय राजनीति का केंद्र बना है। पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। इसके बयान से कांग्रेस को थोड़ी राहत मिली है।
आरक्षण पर ये करेंगे फैसला
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के साथ पाटीदारों को आरक्षण की व्यवस्था पर चल रही बातचीत के मसले पर कहा है कि इसपर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला लेंगी। वहीं हार्दिक ने आगे कहा कि आरक्षण को लेकर कानूनी तौर पर चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल कानूनी दायरे को अच्छी तरह से समझते हैं, साथ ही उन्हें गुजरात की जमीनी हकीकत का भी अंदाजा है।