गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण बहुत नजदीक आ गया है। बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में किसी तरह की कमी नहीं कर रही हैं। पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में डटे हैं। बीजेपी जहां उत्साहित है वहीं कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। रविावार को पीएम मोदी का गुजरात में तूफानी कार्यक्रम है।
पीएम मोदी आज से गुजरात दौरे पर
गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण नौ दिसंबर को है। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं पीएम मोदी की आज से ताबड़तोड़ रैलियां भी शुरू हो रही हैं। पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं। वे रविवार को कई जगह रैलियों को संबोधित करेंगे। रैलियां करने के साथ ही पीएम मोदी श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विश्वविद्यालय प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें ताजे अपडेट्स
loading...