Happy New Year 2021: प्रधानमंत्री (Prime Minister) समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को देशवासियों को नए वर्ष 2021 की शुभकामनाएं दी और सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और समृद्धि की कामना की। पीएम मोदी के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं ने भी शुभकामनाएं दी।
पीएम ने दी शुभकामनाएं
Wishing you a happy 2021!
May this year bring good health, joy and prosperity.
May the spirit of hope and wellness prevail.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष पर शुभकामना देते हुए ट्वीट किया,” सभी देशवासियों को 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह वर्ष सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और समृद्धि लाए। ईश्वर से कामना है कि आशा और कल्याण की भावना कायम रहे।”
राजनाथ ने दी बधाई
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह साल आपके और पूरे परिवार के लिए सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए यही मेरी आपको शुभकामना है।
Happy New Year to you and your entire family. May the year 2021 bring happiness, prosperity and good health in everyone’s lives.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 1, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नए साल 2021 की देशवासियों को शुभकामनाएं दी और उनके स्वास्थ्य के लिए कामना की। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह साल आपके और पूरे परिवार के लिए सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए यही मेरी आपको शुभकामना है।’
केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं
कोरोना महामारी के बीच इस बार नया साल नई उम्मीदों और नई आकांक्षाओं को लेकर आ रहा है। सभी देशवासियों को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं। pic.twitter.com/vmhJIU9I4N
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 1, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने वीडियो पर लिखा, “कोरोना महामारी के बीच इस बार नया साल नई उम्मीदों और नई आकांक्षाओं को लेकर आ रहा है। सभी देशवासियों को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं।”
यह भी पढ़ें: अमेरिका (America) में कोरोना से तबाही, 48 घंटों में करीब 7500 लोगों की मौत