अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। 18 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। वहीं, इससे पहले ही तमाम न्यूज चैनलों ने एजिट पोल में बीजेपी को पूर्व बहुमत दे दी है। एग्जिटपोल में बीजेपी को भारी बहुमत से जीतते हुए दिखाया जा रहा है। वहीं, कई दिग्गज भी बीजेपी का ही पलड़ा भारी बता रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने इन तमाम एग्जिटपोल को खारिज करते हुए कहा है कि उसे 105 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। इसी बीच एक बार फिर हार्दिक पटेल ने ईवीएम को लेकर बड़ा सवाल उठाया है।
हार्दिक पटेल ने किया ट्वीट
शनिवार देर रात हार्दिक ने ट्वीट कर कहा, अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजिनियर के हाथों से 5,000 ईवीएम मशीन को सोर्स कोर्ड से हैकिंग करने की तैयारी हैं। हार्दिक पटेल और विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से इससे पहले भी ईवीएम से छेड़छाड़ की बात कही गई थी। हालांकि चुनाव आयोग ने ऐसी सभी बातों को निराधार करार दिया है। इससे पहले हार्दिक ने कहा था कि शनिवार और रविवार की रात बीजेपी ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी करके चुनाव जीतेगी।
अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा १४० सोफ्टवेर एंजिनियर के हाथों से ५००० EVM मशीन के सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने की तैयारी हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 16, 2017
मेरी बातों पर सिर्फ़ हँसी आएगी लेकिन विचार कोई नहीं करेगा
भगवान के द्वारा बनाए गई हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मानव के द्वारा बनाई गई EVM मशीन में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती !! ATM हेक हो सकते है तो EVM क्यूँ नहीं !!!— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 17, 2017
हार्दिक ने इससे पहले भी दावा किया था
इतना ही नहीं दावा करते हुए हार्दिक ने एक और ट्वीट किया और इसके जरिए दावा किया था कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी कर गुजरात को जीतेगी, लेकिन हिमाचल का चुनाव हार जाएगी ताकि कोई सवाल न उठाए। हार्दिक ने ट्वीट में लिखा, ‘गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब है उसका पतन। ईवीएम में गड़बड़ी करके बीजेपी गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी ताकि कोई प्रश्न न करे।’