कैराना की हार से हिली मोदी सरकार, गन्ना किसानों को खुश करने के लिए चली ये बड़ी चाल

नई दिल्ली। हाल ही में हुए कैराना-नूरपुर उपचुनावों में मोदी सरकार को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस झटके के बाद से बीजेपी समेत पीएम नरेंद्र मोदी भी सोचने पर मजबूर हुए हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिर से बादशाहत कायम करने के लिए पीएम मोदी ने गन्ना किसानों को खुश करने के लिए बड़ी घोषणा की है। सरकार ने इन किसानों को लुभाने के लिए उनका बकाया 20 हजार करोड़ का भुगतान करने की घोषणा की है।
चीनी से निर्यात कर भी हटाया सरकार ने
सरकार 2019 लोकसभा चुनावों के लिए इन गन्ना किसानों को खुश करने में जुटी हुई है। इसी प्रयास के चलते मोदी सरकार द्वारा चीनी से निर्यात कर भी हटा लिया गया है। यही नहीं सरकार ने इन किसानों के लिए 30 लाख टन गन्ने का बफर स्टॉक बनाने का भी ऐलान किया है।
ऑल इंडिया किसान संघर्ष समिति ने सरकार के इन फैसलों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस समिति का कहना है कि कैराना में मिली हार के चलते बीजेपी ने यह सभी घोषणाएं की हैं। गन्ना किसानों को इतनी बड़ी मात्रा में भुगतान करके बीजेपी उत्तर प्रदेश समेत महाराष्ट्र व कर्नाटक में भी किसानों को साधना चाहती है। इस फैसले का असर यूपी के अलावा इन दोनों राज्यों में भी पड़ेगा।