हाथरस कांड: पुलिस से धक्का मुक्की में नीचे गिरे TMC सांसद

लखनऊ: हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने आ रहे राजनेताओं का सिलसिला जारी है। इसी दौरान आज TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें पीड़ित परिवार के गांव के अंदर जाने से रोक दिया। TMC सांसद पुलिस के साथ धक्का मुक्की में नीचे गिर गए।

TMC सांसद से धक्का मुक्की
हाथरस गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन से पुलिस से धक्का मुक्की हुई। इस दौरान टीएमसी सांसद धक्का मुक्की में नीचे गिर गए। जिसके बाद पुलिस और टीएमसी कार्यकर्ताओं में जमकर बहसबाजी भी हुई।
#WATCH हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन हाथरस बॉर्डर पर धक्का मुक्की में नीचे गिरे। pic.twitter.com/1n5Kv72EOe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2020
इस घटना के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हमें ममता बनर्जी ने पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए भेजा है। लेकिन हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया और पुलिस द्वारा धक्का मुक्की की गई। अगर वो एक महिला सांसद का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो आम लोगों की स्थिति की कल्पना करें।
ये भी पढ़ें: बलात्कारी सरकार ने महिला पत्रकारों को किया प्रताड़ित, हाथरस को बनाया कश्मीर