Himachal Pradesh Budget 2021: टॉप 100 छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, जानिएं बजट की खास बातें
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा में पेश किया 2021 का बजट, टॉप 100 छात्रों का चयन (SCERT) द्वारा किया जाएगा और उन छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा में पेश किया 2021 का बजट। जिसमें टॉप 100 छात्रों का चयन एससीईआरटी (SCERT) द्वारा किया जाएगा और उन छात्रों को छात्रवृत्ति (Scholarship) दी जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग पायलट आधार पर अंग्रेजी सिखने के लिए Sporkan English कार्यक्रम शुरू करेगा।
बजट की मुख्य बातें-
- विधानसभा में बजट (Budget) पेश करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नाबार्ड को आरआईडीएफ के माध्यम से पोषित होने वाली विधायिक प्राथमिकता की वर्तमान सीमा को 120 करोड़ से बढ़ाकर 135 करोड़ रुपये किया जाएगा।
- फूलों की खेती (Flower Farming) के लिए 11 करोड़ रूपए का प्रावधान
- बागवानों के लिए 543 करोड़ रूपए का प्रावधान।
- मिड-डे मील (Mid Day Meal) कर्मियों और वाटर कैरियर का प्रति माह मानदेय 300 बढ़ाने की घोषणा।
- 70 साल से अधिक उम्र के लोग और आश्रम में रह रहे बच्चों को हिम केयर कार्ड का कोई पैसा नहीं देना होगा।
- क्लास 6 से 10 तक के बच्चों की आंखों की जांच और मुफ्त में चश्में के लिए दूष्टि योजना शुरू।
- एसएमसी (SMC) शिक्षकों के प्रति माहमानदेय को 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा।
नाबार्ड को आरआईडीएफ के माध्यम से पोषित होने वाली विधायिक प्राथमिकता की वर्तमान सीमा को 120 करोड़ से बढ़ाकर 135 करोड़ रुपये किया जाएगा: विधानसभा में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर pic.twitter.com/S9KMZA6F17
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2021
यह भी पढ़े: लूडो (Ludo) गेम के जरिए छात्रों की अनोखी पढ़ाई, जानें इस खेल की Release तारीख
- प्रदेश के 5 जिलों में जापान की सहायता से चलाई जा रही जाइका परियोजना (JICA Project) के पहले चरण में सफलता को देखते हुए इसके दूसरे चरण को सभी 12 जिलों में चलाया जाएगा। 1,055 करोड़ रुपये की इस परियोजना को 2021-22 से शुरू किया जाएगा जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
- CM जयराम ठाकुर ने बजट (Budget) पेश करत हुए बोला कि कोरोना काल में आशा वर्करों ने बेहतरीन काम किया है। इसलिए आशा वर्करों का वेतन 750 रुपये बढ़ाया जाएगा।
- यह भी पढ़े: लूडो (Ludo) गेम के जरिए छात्रों की अनोखी पढ़ाई, जानें इस खेल की Release तारीख