हिंदुत्ववादी अपनी नफ़रत cyber दुनिया में फैलाते जा रहे हैं

दिल्ली| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आय दिन अपने बयान को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। वही वह अपने हिन्दू और हिंदुत्ववादी वाले बयान को लेकर विपक्ष पर तंज कसते रहते हैं। अब उन्होंने बिना भाजपा का नाम लिए उसपर तंज कसा है और कहा है की हिंदुत्ववादी अपनी नफ़रत cyber दुनिया में फैलाते जा रहे हैं क्यूँकि कायर सिर्फ़ छुपकर वार करते हैं। हिम्मत होती तो सामने आते। इस नफ़रत का डटकर सामना करते रहना होगा- देश बचाना है!
हिंदुत्ववादी अपनी नफ़रत cyber दुनिया में फैलाते जा रहे हैं क्यूँकि कायर सिर्फ़ छुपकर वार करते हैं।
हिम्मत होती तो सामने आते।
इस नफ़रत का डटकर सामना करते रहना होगा- देश बचाना है!#NoFear
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2022
बता दें राहुल के ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस बयान पर अपनी राय बता रहे हैं। डॉ अर्चना शर्मा नाम की एक यूजर लिखती हैं की अब घड़ा भरने का समय नजदीक आता जा रहा है! खुद असुरक्षित हैं और देश सुरक्षित हाथों में है, टेलीप्रोम्पटर ने भी असलियत सामने ला दी, दीदी ओ दीदी ने भी बैंड बजा दी, कृषि बिल वापस लेने पड़ गये और अब बेटी पटाओ का आह्वान कर रहे हैं, भक्तों की सड़ी-गली मानसिकता को देखकर!
अब घड़ा भरने का समय नजदीक आता जा रहा है! खुद असुरक्षित हैं और देश सुरक्षित हाथों में है, टेलीप्रोम्पटर ने भी असलियत सामने ला दी, दीदी ओ दीदी ने भी बैंड बजा दी, कृषि बिल वापस लेने पड़ गये और अब बेटी पटाओ का आह्वान कर रहे हैं, भक्तों की सड़ी-गली मानसिकता को देखकर!
— Dr. Archana Sharma (@DrArchanaINC) January 20, 2022