गलती से स्वैप की फोटो तो ऐसी दिखने लगी बेटी

नई दिल्ली। इंटरनेट पर एक गलत इमेज स्वैपिंग (अदला-बदली) की फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक पिता और बेटी की तस्वीर अजीबोगरीब शक्ल में दिखाई पड़ती हैं। सोशल साइट Imgur पर इस फोटो को एक दिन में 29 लाख लोगों ने देखा है।
जानिए कैसे हुआ ऐसा
ऐप के जरिए तस्वीर के एक हिस्से को बदलने के दौरान बेटी के चेहरे का कुछ भाग पिता की फोटो पर अटैच हो गया। इसकी वजह से बेटी की फोटो भूत जैसी दिखने लगी। इसके बाद पिता ने इस फोटो को ऑनलाइन शेयर करने का फैसला किया। इस फोटो को उन्होंने खुद क्लिक किया था।
उन्होंने कहा कि यह फोटो दिखाती है कि फेस स्वैपिंग ऐप गलत रिजल्ट भी दे सकती है और अच्छी फोटो भी बर्बाद हो सकती है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि पिता के चेहरे पर बेटी की आंखे और नाक उग आईं हैं। हालांकि, ये फेस स्वैपिंग का पहला मामला नहीं है, इंटरनेट पर कई फेमस सेलिब्रेटी की फेस स्वैपिंग की हुई फोटोज भी काफी शेयर की जाती रही हैं।
Courtesy: bhaskar.com