ऋतिक-टाइगर की फिल्म ‘वॉर’ का दूसरा गाना ‘जय जय शिव शंकर’ हुआ रिलीज़

फिल्म ‘वॉर’ का गाना ‘जय जय शिव शंकर’ रिलीज हो चूका है। इस गाने के सिंगर विशाल दादलानी और बेनी दयाल है। इसका म्यूजिक विशाल और शेखर ने दिया है। गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। जय जय शिव शंकर गाने से पहले फिल्म का गाना घुंघरू रिलीज हुआ था। इस गाने ने आते ही लोगों के दिलों पर राज करना शुरु कर दिया। आपको बता दें की यूट्यूब पर रिलीज होते ही इस गाने को घंटे भर में ही पांच लाख लोगों ने देख लिया।

हिंदी सिनेमा के दो बेहतरीन नृत्य करने वाले हीरो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक साथ इस गाने पर धमाल मचाते दिख रहे हैं। ये गाना होली की पृष्ठभूमि में फिल्माया गया है। निर्देशक सिद्धार्थ ने बताया कि कंपोजर विशाल और शेखर से जब उन्होंने इस गाने के बारे में बात की तो उन्होंने कहा, “ये सिर्फ एक गाना नहीं है बल्कि एक जिम्मेदारी है| मुझे लगता है कि ये ईश्वर और ऋतिक व टाइगर के फैन्स का आशीर्वाद है कि हम इस गाने को इतना व्यापक बना पाने में कामयाब रहे हैं कि ये किसी एंथम जैसा लगता है|”

ऋतिक रोशन ने अपने ‘सुपर 30’ के किरदार आनंद कुमार से लेकर उनकी आगामी फिल्म “वॉर” में कबीर के किरदार में ढलने के लिए अभिनेता ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है, और उनके अद्भुत ट्रांसफॉर्मेशन ने सबके होश उड़ा दिए हैl ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है और इसमें कमाल का एक्शन देखने को मिल रहा है| ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ इस साल गांधी जयंती यानी 2 अक्तूबर को रिलीज होगी| इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर, अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा भी नजर आएंगी|