Huma Qureshi ने किया हॉलीवुड का रुख, इस फिल्म से करेंगी डेब्यू
बॉलीवुड एक्ट्रेस Huma Qureshi ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन अब उन्होंने हॉलीवुड का रुख कर लिया है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस Huma Qureshi ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन अब उन्होंने हॉलीवुड का रुख कर लिया है। Huma Qureshi हॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं। वह Netflix फिल्म Army Of The Dead के जरिए हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।
बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जोकि काफी दमदार है। रिलीज़ के बाद से ही फिल्म के ट्रेलर ने यू-ट्यूब पर धूम मचा रखी है। Army Of The Dead के ट्रेलर को अभी तक 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही फैंस इस पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाता रहे हैं।
Twist and Turns से भरपूर है फिल्म
Army Of The Dead Zack Snyder की Zombie heist फिल्म है, जिसके ट्रेलर को Netflix ने बीते दिन यू-ट्यूब पर शेयर किया है। ट्रेलर काफी दमदार है और इसमें सभी किरदारों की एक्टिंग देखने लायक है। ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म बहुत सारे Twist and Turns से भरपूर होगी।
Army Of The Dead में Huma Qureshi ‘Gita’ का किरदार निभाने वाली हैं। ट्रेलर में उनके किरदार से जुड़ी एक झलक भी दिखाई गई है। हालांकि, इससे ज्यादा उनके कैरेक्टर के बारे में कुछ मालूम नहीं हो सका है। बता दें कि यह फिल्म साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है।
यह भी पढ़ें :
- IPL 2021: कोहली और वॉर्नर आज होंगे आमने सामने, जानिये कौन किसपर भारी और क्या कहते हैं आंकड़े
- OnePlus 9R की आज पहली सेल, बड़े फीचर्स के साथ मिलेगा बड़ा डिस्काउंट
इस फिल्म की स्टोरी Zack Snyder ने दी है। इतना ही नहीं फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। Army Of The Dead इसी साल 21 मई को बड़े परदे पर रिलीज़ की जाएगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।