देश में कोरोना नमूनों की जांच का आंकड़ा 15 करोड़ के पार, ICMR ने जारी किए इतने आंकड़े
देश में कोरोना जांच का कुल आंकड़ा 15 करोड़ के पार, 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच कर प्रभावितों का शीघ्र पता लगाकर संक्रमण को नियंत्रित करने की मुहिम में देश में कुल जांच का आंकड़ा नौ दिसम्बर को 15 करोड़ को पार कर गया।
वायरस की रोकथाम
देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/WGMyMrzq2C
— ICMR (@ICMRDELHI) December 10, 2020
ICMR के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के 10 दिसम्बर को जारी आंकड़ो में बताया गया कि नौ दिसम्बर तक कुल जांच का आंकड़ा 15 करोड़ सात लाख 59 हजार 726 पर पहुंच गया है। नौ दिसम्बर को 09 लाख 22 हजार 959 कोरोना जांच की गईं।
जांच की मुहिम
कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक दिन में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है। कोरोना के सबसे अधिक मामले अमेरिका, ब्राजील और टर्की में दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31,521 नए संक्रमित मरीज आए हैं।
यह भी पढ़े: तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा दावा, ‘अगले हफ्ते तक आ जाएगी कोरोना वैक्सीन’
यह भी पढ़े: मंगलेश डबराल के निधन से भारतीय साहित्य को पहुंची बड़ी क्षति: साहित्य अकादमी