महाराष्ट्र में पोलिंग बूथ के पास नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट

पिछले कुछ दिनों से नक्सालियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर आतंक मचाये रखा है और गुरुवार को 17वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण में भी इनका चुनाव को लेकर बहिष्कार जारी रहा है गढ़चिरौली के ईटापल्ली में पोलिंग बूथ के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है. बता दें कि नक्सली लंबे समय से लोकसभा चुनावों का बहिष्कार कर रहे थे. इसी के विरोध में गुरुवार को पहले चरण के मतदान के दौरान नक्सलियों ने एक मतदान केंद्र के पास IED ब्लॉस्ट किया. ब्लास्ट का मतदान प्रक्रिया पर सीधा असर हुआ है.
Maharashtra: IED blast by naxals near a polling booth in Etapalli in Gadchiroli district, no injuries reported
— ANI (@ANI) April 11, 2019
अभी तक की जानकारी के अनुसार धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है. हालांकि, धमाके के बाद कुछ देर के लिए वोटिंग प्रक्रिया पर निश्चित असर पड़ा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व अर्धसैनिक बल मामले की जांच में जुट गए हैं.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी नक्सलियों ने गढ़चिरौली में एक IED ब्लास्ट किया था जिसमें एक सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान घायल हो गया.