Trending
अगर गोवा में आई भाजपा की सरकार तो पी चिदंबरम को देना चाहिए इस्तीफा

गोवा| गोवा में मचे सियासी दंगल के बीच तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के बीच ठाना ठनी जारी है। वहीं इस आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, यदि कांग्रेस इस बार भाजपा की सत्ता को नहीं हटा पाती है तो पी चिदंबरम को इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा, हमारी पार्टी ने समान विचारधारा वाले लोगो को साथ आने का आह्वान किया था। लेकिन कांग्रेस ने अपने अहंकार में आकर हमारे प्रस्ताव को ठुकराया है। हमने औपचारिक गठबंधन के लिए चितम्बरम से सम्पर्क किया था लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं मानी। लेकिन अब अगर गोवा में भाजपा की सरकार बनती है तो कांग्रेस के पी चिदंबरम को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि यह उनके अहंकार का नतीजा होगा।