IIT JEE Advanced Result 2018: एंट्रेंस एग्जाम के जारी हुए नतीजे, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। आईआईटी, एनआईटी में एडमिशन लेने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। आईआईटी कानपुर नेज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड के रिजल्ट आज घोषित कर दिए है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, परीक्षा में 55158 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 18138 छात्र पास हुए हैं।
– अपने नतीजे देखने के लिए jeeadv.ac.in पर जाएं या आप results.jeeadv.ac.in वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
– jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाने के बाद आपको results.jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
– वहां रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, इमेल एड्रेस आदि की जानकारी देकर आप रिजल्ट देख सकते हैं।
कैसे देखें परिणाम-
आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.nic.in पर जाएं। ‘Result’ के लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे आपका रोल नंबर व अन्य जानकारियां मांगी जाएंगी। इसे भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट लेकर रख लें
कब शुरु होगी काउंसलिंग-
रिजल्ट जारी होने के बाद कहा जा रहा है जल्द ही रैंकिंग भी जारी की जाएगी। जिसके बाद 15 जून से सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में सीट चुनने की प्रक्रिया भी शुरु की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट दिया है 18 जून के बाद अपना कॉलेज चुन सकेंगे। पूरे देश भर में छात्रों को सीट अलॉट करने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहले अलॉटमेंट की घोषणा 27 जून को करेगी।