हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने पर इमरान सरकार ने सूचना मंत्री को किया बर्खास्त
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री फैयाजुल चोहान को हिंदू आबादी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है।

पाकिस्तान: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री फैयाजुल चोहान को हिंदू आबादी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। पंजाब इस गुस्ताखी के लिए फैयाजुल चौहान को इमरान सरकार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है। सत्ता में बैठी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता चौहान को पाकिस्तान की अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है केंद्र सरकार: सैफुद्दीन सोज
फैयाजुल चौहान को पिछली बार हिंदू अल्पसंख्यकों और भारत के खिलाफ फर्जी बयान देने पर हटाया गया था। 2019 फरवरी में हिंदू अल्पसंख्यकों और भारत के खिलाफ फर्जी बयान देने पर फैयाजुल चौहान को हटाया गया था, जब भारत के पुलमावा में हुए आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद 40 जवानों के मामले में उन्होंने हिंदू विरोधी टिप्पणी की थी। फर्जी बयान बाजी की वजह से सरकार की सोशल मीडिया पर काफी निंदा होने लगी और उसके दबाव में आकर इमरान सरकार ने फिर उन्हें मंत्री बना दिया था।