2016 में 20 अंतरिक्ष मिशन के लिए तैयार है चीन

बीजिंग। चीन इस साल 20 से अधिक अंतरिक्ष मिशनों की तैयारी कर रहा है। जिसमें एक मानव मिशन और दो रॉकेटों की पहली उड़ान शामिल है। समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्प ने कहा कि उसकी योजना तिआनगॉन्ग 2 स्पेस लेबोरेटरी तथा शेनझू 11 मानव अंतरिक्षयान को लॉन्च करना और लॉन्ग मार्च 5 व लॉन्ग मार्च 7 का उड़ान परीक्षण करना है।
चीन स्वदेश विकसित बीदोउ नौवहन उपग्रह प्रणाली के लिए दो उपग्रहों को लॉन्च करेगा और गाओफेन हाई-रिज्योल्यूशन अर्थ ऑब्जर्वेशन सिस्टम के लिए गाओफेन उपग्रह को लॉन्च करेगा। कंपनी ने कहा, “इस साल 20 से अधिक अंतरिक्ष मिशन होंगे, जो एक साल में सर्वाधिक है।”
कंपनी बेलारूस के लिए संचार उपग्रह भी लॉन्च करेगी, जो चीन का यूरोप के लिए पहला उपग्रह निर्यात होगा। चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्प अगली पीढ़ी के कैरियर रॉकेट के विकास को भी पूरा करने में लगा है। चीन अकादमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी लॉन्ग मार्च 5 पर अंतिम परीक्षण की तैयारी कर रहा है, जो चीन के रॉकेट परिवार का सबसे भारी व अति चुनौतीपूर्ण सदस्य है।