चालन से बचने के लिए युवक ने निकला ऐसा तरीका की पुलिस भी हैरान हो गयी और फिर…

नई दिल्ली: जब से नये ट्रैफिक नियम लागू हो गये तब से लोगो को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है,जिस तरह से भारी-भरकम चालान कटने का सिलसिला शुरू हुआ है, वो अब तक थमा नहीं है। कुछ लोगों को तो बाइक से ज्यादा कीमत के चालान ही भरने पड़े हैं। जबकि कुछ लोगों ने इससे बचने का तरीका भी ढूंढ निकाला है।गुजरात के एक युवक ने चालान से बचने के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसे देख कर पुलिस वाले भी दंग रह जाते हैं। दरअसल, वडोदरा के रहने वाले राम शाह ने बाइक की आरसी से लेकर इंश्योरेंस, पॉल्यूशन और ड्राइविंग लाइसेंस तक अपनी हेलमेट पर चिपका लिए हैं, ताकि वो चालान से बच सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही वो ट्रैफिक पुलिस के नजदीक जाते हैं, तो पुलिसकर्मी उनसे बिना कोई सवाल-जवाब किए उन्हें आगे बढ़ने को बोल देते हैं।राम शाह का ये नायाब तरीका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनका कहना है कि इस तरीके से उन्हें कभी भी सड़क पर कोई परेशानी नहीं होती और उन्हें कभी कोई जुर्माना नहीं देना पड़ता।
बता दें कि एक सितंबर, 2019 से नया मोटर वाहन संशोधन एक्ट लागू हुआ है, जिसके तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माने का प्रावधान है जबकि बिना हेलमेट पकड़े जाने पर तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द किए जाने का प्रावधान किया गया है।इसके अलावा बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने पर पांच हजार रुपये, ओवरस्पीडिंग पर 1000-2000 रुपये, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने पर 5000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। वहीं बिना सीटबेल्ट ड्राइविंग करने पर 1000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।