पुलवामा में सुरक्षाबलों ने चार आतंकी को मर गिराए जिसमे दो SPO भी थे शामिल

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 12 घंटों के अन्दर चार आतंकियों को ढेर कर दिया. इनमें से दो विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) भी शामिल हैं जो अपने हथियार लेकर गुरुवार को फरार हुए थे. इसके बाद वे आतंकियों से जा मिले थे. पुलवामा के लासिपोरा में जब गुरुवार को सेना, सीआरपीएफ और पुलिस को आतंकियों के छुपे होने होने की खबर मिली तो उन्होंने तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षाबलों से घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.इस बीच इस मुठभेड़ के शुरू होते ही दो एसपीओ रायफल लेकर पुलिस लाइन से फरार हो गए. बाद में आतंकियों के साथ मिलकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने लगे. एक आतंकी को तो सुरक्षा बलों ने गुरुवार देर शाम को मार गिराया, वहीं एक आतंकी संग दो भगौड़े एसपीओ को शुक्रवार सुबह घेराबंदी के दौरान मार गिराया गया.
आतंकियों की पहचान पंजरान पुलवामा के रहने वाले अशिक अहमद, अरिहल का रहने वाला इमरान अहमद, तुजान का रहने वाला शब्बीर अहमद और उठमुला कीगाम का रहनेवाला वाला सलमान खान के तौर पर हो पायी है. इनमे शब्बीर और सलमान भगोड़े एसपीओ थे. मारे गए चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद भी बरामद हुआ है. मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे. जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन आल आउट के तहत इस साल अब तक 110 से अधिक आतंकी मारे गये है|