पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74,770 नए मामले, 903 संक्रमितों की गई जान


नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में 74,770 नए कोरोना के केस सामने आये है, जबकि 903 संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में अब तक पाए जाने वाले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 66,23,515 पहुंच गई है. जबकि देश में अब तक 1,02,723 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में किये गए टेस्ट
पिछले 24 घंटे में 9,89,860 टेस्ट किए गए है. इसके साथ ही देश में अब तक 7,99,82,394 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोजाना होने वाले टेस्ट की संख्या और बढ़ाई जा सकती है.
ठीक होने वालों की संख्या
अब तक पाए गए 66,23,515 संक्रमितों में से करीब 55,85,645 लोग ठीक हो चुके है. जबकि 9,34,216 एक्टिव केस है. बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीँ नए संक्रमितों की तुलना में प्रतिदिन ठीक वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की कोरोना वायरस से मुक्ति मिल गई है. इस वायरस का खतरा अब भी लगातार बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Live : JEE Advanced 2020 का परिणाम जारी, इस वेबसाइट पर जाकर करें डाउनलोड