यूपी के इस शहर में सबसे ज्यादा लड़कियां छेड़ी जाती हैं

कानपुर। छात्राओं व महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं में कानपुर उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। पहला नम्बर लखनऊ का है। महिला हेल्पलाइन 1090 के हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 15 नवम्बर 2012 से अब तक हेल्पलाइन में 22593 शिकायतें की गई हैं। सोशल साइट्स पर भी तंग करने के मामले भी सामने आये हैं। इनमें सबसे अधिक शिकायते छात्राओं द्वारा की गई हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़कों में किस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ता है।
शिकायतों की स्थिति
शहर शिकायतें
लखनऊ 94109
कानपुर 22593
इलाहबाद 16928
वाराणसी 16599
आगरा 11067
कानपुर में तंग करने के मामले
सोशल साइट्स 339
सार्वजनिक 490
घरेलू हिंसा 490
पीड़िताएं
छात्राएं 12950
गृहणी 6674
कामकाजी 2969
क्या कहते हैं एसएसपी
तंग करने वाले शोहदों के खिलाफ महिलाएं आईटी एक्ट के तहत भी रिपोर्ट दर्ज करा सकती हैं। इसकी शिकायत हेल्पलाइन नम्बर 1090 पर भी दर्ज कराई जा सकती है। सुनवाई नही होने पर मुझसे कार्यालय में शिकायत की जा सकती है।