उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि से लोगो को हुई काफी परेशनी छाया पुरे शहर में अंधेरा..

उत्तराखंड: देहरादून में सुबह 11 बजे बाद अचानक देहरादून में अंधेरा छा गया और जोरदार बारिश शुरू हो गई। जिससे तापमान में ठंडक महसूस की गई। बारिश से देहरादून वालो को चिलचिलाती धूप से राहत मिली। करीब एक घंटे तक लगातार झमाझम बारिश होती रही। कहीं-कहीं तो ओलावृष्टि भी गिरे।

यमुनोत्री, यमुनाघाटी, नई टिहरी और बड़कोट में भी बारिश हुई। गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं हल्के बादल और कहीं धूप खिली है। साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही निचले इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आज आंधी, बारिश और ओले गिरने का अनुमान जताया था।

शनिवार को राजधानी दून समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। शहर के बाहरी क्षेत्रों में ओले भी गिरे। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि पहाड़ के कुछ इलाके में ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में आंधी भी चलने के आसार हैं, जिसकी गति 60 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।इससे पहले शनिवार को पूरे दिन राजधानी दून समेत आसपास के क्षेत्रों में गर्मी रही। शाम के समय हल्के बादल छाये और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। शहर के बाहरी इलाकों में ओले भी पड़े। देहरादून के तापमान में इसका असर देखा गया।