COVID-19 के मामलों में बढ़ोतरी, मॉल और मल्टीप्लेक्स इस दिन रहेंगे बंद
अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना वायरस के कारण शनिवार-रविवार को मॉल और मल्टीप्लेक्स बंद करने का फैसला किया है

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) नगर निगम ने कोरोना वायरस COVID-19 के कारण शनिवार-रविवार (Saturday-Sunday) को मॉल (Mall) और मल्टीप्लेक्स (Multiplex) बंद करने का फैसला किया है।
अहमदाबाद नगर निगम (Ahmedabad Municipal Corporation) ने कोरोना वायरस के कारण शनिवार-रविवार को मॉल और मल्टीप्लेक्स बंद करने का फैसला करता है। इस फैसले के बाद थिएटर मालिकों ने कहा कि हम बहुत परेशान हैं क्योंकि मल्टीप्लेक्स (Multiplex) 7 महीने से बंद थे और हम दोबारा इसे शुरू कर चुके थे। शनिवार और रविवार को हमें सबसे ज्यादा कमाई की उम्मीद होती है।
Gujarat: Ahmedabad Municipal Corporation decides to shut malls & multiplexes on Saturdays-Sundays due to COVID.
“We're very upset as multiplexes were shut for 7 months & we'd just started to settle down. On Saturdays & Sundays we expect most footfall," says a movie theatre owner pic.twitter.com/B8WbkmEqbE
— ANI (@ANI) March 19, 2021
भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) के 39,726 नए मामले आने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामलों की संख्या 1,15,14,331 हुई। वायरस से 154 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,370 हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,71,282 है और डिस्चार्ज हुए मरीजों की कुल संख्या 1,10,83,679 है। अब देश में कुल 3,93,39,817 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन कोरोना वायरस की वैक्सीन (Corona vaccine) लगाई गई है।
कोरोना सैंपल जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत (India) में कल तक कोरोना वायरस (Corona virus) के लिए कुल 23,13,70,546 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,57,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए है।
महाराष्ट्र में संक्रमण का आंकड़ा
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 25,833 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से 12,764 लोग डिस्चार्ज हुए और 58 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है।
कोरोना वायरस के कुल मामले | 23,96,340
|
कोरोना संक्रमण से कुल डिस्चार्ज मरीज | 21,75,565
|
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले | 1,66,353
|
कोरोना वायरस से कुल मृत्यु |
53,138
|
बस सेवाओं पर रोक
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राज्य परिवहन प्राधिकरण ने कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थाई रूप से 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़े: ढाई फीट के अजीम मंसूरी को मिल सकती है दुल्हन, जानिए कहां से आया रिश्ता