IND vs AUS: भारत ने Playing XI का किया ऐलान, यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू

सिडनी: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। भारत ने इस बार अपनी प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को शामिल किया है। वहीं रोहित शर्मा को उपकप्तान भी बनाया गया है।
रोहित चोटिल होने के कारण पहले दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं रहे थे लेकिन फिट होने और क्वारेंटीन पीरियड पूरा करने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है। रोहित को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह टीम में लिया गया है जबकि सैनी को चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए उमेश यादव के स्थान पर टीम में जगह दी गई है।
तीसरे टेस्ट में सैनी करेंगे डेब्यू
इससे पहले मेलबोर्न के दूसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पदार्पण किया था और वह भारत के लिए टेस्ट पदार्पण करने वाले 297वें और 298वें खिलाड़ी बने थे।
वहीं टीम इंडिया में तीसरे तेज गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर, सैनी और टी नटराजन के बीच मुकाबला था। ठाकुर ने भारत के लिए 2018 में एक टेस्ट खेला था जबकि सैनी और नटराजन को अपना टेस्ट पदार्पण करना था। सैनी लंबे समय तक इंडिया ए टीम के साथ खेले थे और भारतीय टीम के साथ भी जुड़े रहे। टीम प्रबंधन ने सैनी के इस अनुभव को देखते हुए ठाकुर और नटराजन पर प्राथमिकता दी।
Quarantine life is a challenge. We know the life outside in Australia is normal. We know how to handle it. As a team, we want to do well and play some good cricket – Captain @ajinkyarahane88 #AUSvIND pic.twitter.com/vaeGlp0MZz
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021
कप्तान अजिंक्या रहाणे ने कहा, “रोहित के टीम में शामिल होने से हम उत्साहित हैं। उच्च स्तर पर उनका अनुभव काफी मायने रखता है। नेट्स में रोहित ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने मेलबोर्न पहुंचकर अभ्यास शुरु किया। पिछले कुछ सीरीज में वह ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरे थे और इस मुकाबले में भी वह शीर्ष क्रम में खेलेंगे।”
सिडनी टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
NEWS – #TeamIndia announce Playing XI for the 3rd Test against Australia at the SCG.
Navdeep Saini is all set to make his debut.#AUSvIND pic.twitter.com/lCZNGda8UD
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज।