IND vs AUS: क्या ब्रिसबेन में भारत तोड़ देगा अपना ये रिकार्ड या फिर दोहराएगा इतिहास?

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ( India ) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन ( Brisbane ) में 15 जनवरी को खेला जाएगा। ब्रिसबेन के मैदान पर भारत अपना इतिहास बदलने की कोशिश करेगा। इस मैदान पर भारत अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है।
जीत के लिए मैदान पर उतरेगा भारत
टीम इंडिया ( Team India ) भले ही अपने चोटिल खिलाड़ियों की वजह से संकट झेल रही हो। लेकिन वह ब्रिसबेन में खेला जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच ( Test Match ) में पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगा और इस मैच में जीत हासिल कर रिकार्ड तोड़ देगा।
यह भी पढ़ें: देश के इन उद्योगपतियों ने WhatsApp को बोला Bye, इस ऐप को किया Hii
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया और भारत ने एक मुकाबला जीता है। जबकि एक मैच ड्रा ( Match Draw ) रहा है। चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। आखिरी मुकाबले में जिस भी टीम की जीत होगी। उसी के नाम सीरीज हो जाएगी।
वहीं अगर ब्रिसबेन होने वाला मुकाबला अगर ड्रा होता है तो भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ( Border-Gavaskar Trophy ) अपने पास बरकरार रखेगा, क्योंकि भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया से पिछली सीरीज 2-1 से जीती थी।
यह भी पढ़ें: ICC के पोल में कोहली और PM इमरान में चली जबरदस्त टक्कर, जानिए किसने मारी बाज़ी