IND vs ENG, 2nd ODI: अय्यर की जगह किसे दिया जाएगा मौका? इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी भारतीय टीम
सीरीज में बने रहने के लिए मेहमान टीम को हर हाल में ये मुकाबला अपने नाम करना होगा।

नई दिल्ली: भारत-इंग्लैंड के बीच 26 मार्च को दूसरा वनडे मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाना है। टीम इंडिया ने 3 मुकाबलों की शृंखला के शुरुआती मैच को अपने नाम कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए मेहमान टीम को हर हाल में ये मुकाबला अपने नाम करना होगा।
भारत ने इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। इस मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पंड्या ने भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी।
सूर्यकुमार खेल सकते हैं
आपको बता दें कि दूसरे वनडे में मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण नहीं खेलेंगे। अय्यर को पहले मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर की जगह किसे मौका दिया जाता है। ऐसी संभावना है कि सूर्यकुमार यादव उनकी जगह ले सकते हैं।
इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन हाथ में चोट के कारण भारत के साथ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों मे नहीं खेल सकेंगे। मोर्गन के अलावा सैम बिलिंग्स भी शुक्रवार को होने वाले दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। मोर्गन की अनुपस्थिति में जोस बटलर टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि लियाम लिविंगस्टोन शुक्रवार को डेब्यू करेंगे।
India vs England 2nd ODI, Probable Playing XI:
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली ( कप्तान ), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल ( विकेटकीपर ), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान/ विकेटकीपर), डेविड मलान, सैम कर्रन, मोईन अली, टॉम कर्रन, आदिल राशिद, मार्क वुड।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : 4 चरणों में होंगे UP Panchayat Chunav, आयोग ने की घोषणा