Ind vs Eng: T-20 सीरीज से पहले Team India को बड़ा झटका, फिटनेस टेस्ट में फेल होने पर ये खिलाड़ी बाहर

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च को पांच टी-20 मैचौं की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टी20 सीरीज शुरु होने से पहले भारतीय टीम ( Indian Team ) को दो बड़े झटके लगे हैं। जिससे अब टीम इंडिया ( Team India ) की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
फिटनेस टेस्ट में फेल हुए चक्रवर्ती
IPL के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders ) की तरफ से कहर मचाने वाले मिस्ट्री स्पिनर लगातार वरुण चक्रवर्ती ( Varun Chakravarthy ) लगातार दूसरी बार फिटनेस टेस्ट ( Fitness test ) में फेल हो गए हैं। फिटनेस टेस्ट पास करने में असफल होने पर वरुण चक्रवर्ती टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इससे पहले चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन चोट के चलते वो टीम से बाहर हो गए थे। वरुण चक्रवर्ती ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया ( Team India ) में जगह मिली थी।
शुरुआती मुकाबले से बाहर नटराजन
ऑस्ट्रेलिया दौरे से डेब्यू करने वाले टी नटराजन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। खबरों के मुताबिक T. Natarajan इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलेटेशन से गुजर रहे हैं। वह कब तक फिट हो पाएंगे, फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है।
राहुल चाहर को मिल सकता है मौका
वरुण चक्रवर्ती के चोटिल होने के बाद राहुल चाहर को मौका मिल सकता है। बता दें राहुल चाहर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के साथ स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हुए थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2021 का बिगुल बजते ही धोनी एंड कंपनी ने शुरु की तैयारियां