IND vs ENG: टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ यह खिलाड़ी

नई दिल्ली: इंग्लैंड ( England ) की टीम टेस्ट, वनडे और T-20 सीरीज के लिए भारत ( India ) दौरे पर पहुंच गई है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का 5 फरवरी से आगाज हो रहा है। सीरीज के पहले मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जैक क्रॉले ( Zak Crawley ) पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका
इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जैक क्रॉले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ड्रेसिंग रूम के बाहर फिसलकर गिरने से क्रॉले की कलाई में चोट लग गई है। जिसके कारण वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि चोटिल खिलाड़ी ओली पोप की टीम में वापसी हो गई है।
नेट प्रैक्टिस में जुटी भारतीय टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का कल यानी 5 फरवरी को आगाज हो रहा है। इसको लेकर भारतीय टीम अभ्यास में खूब पसीना बहा रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया पूरे जोश से लबरेज हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद चमका ये खिलाड़ी, विजय हजारे ट्रॉफी में हुआ चयन