IND vs ENG: रूट ने India के खिलाफ ठोका दोहरा शतक, रच दिया इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया। जिससे इंग्लैंड का स्कोर एक विशाल स्कोर की तरफ बढ़ गया है।
रूट ने जड़ा दोहरा शतक
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट लगातार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। रूट ने चेन्नई में भारत के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़ा। रूट ने 377 बॉलो पर 218 रन बनाए। टेस्ट मैचों में रूट की यह लगातार तीसरी 150 या उससे ज्यादा की पारी है। वह लगातार 150 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
श्रीलंका में भी रूट ने जड़ा था शतक
जो रूट लगातार शतक पर शतक ठोकते जा रहे हैं। हाल ही में रूट ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैच में 228 और 186 रनों की पारी खेली थी। लगातार सबसे ज्यादा 150 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है। उन्होंने साल 2007 में 4 बार लगातार 150 प्लस का स्कोर बनाया था।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षियों पर बोला हमला, कृषि बिल को लेकर कही ये बात