India Post GDS Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, भारतीय डाक में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
India Post की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर इन पदों India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली: भारतीय डाक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। इसके लिए भारतीय डाक ( India Post) ने छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल और केरल पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों ( GDS ) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल भर्ती ( Chhattisgarh Postal Circle ) और केरल पोस्टल सर्कल भर्ती ( Kerala Postal Circle ) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे India Post की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर इन पदों India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 08 मार्च 2021 से शुरू हो गई है।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p6/reference.aspx पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://appost.in/gdsonline/Home.aspx के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2558 को भरा जाएगा, जिसमें 1421 केरल डाक घर के लिए और 1137 छत्तीसगढ़ डाकघर के लिए है। इस भर्ती प्रक्रिया के सर्कल 3 के तहत शाखा पोस्टमास्टर ( BPM ) सहायक शाखा पोस्टमास्टर ( ABPM ) और डाक सेवक ( GDS ) के पदों को भरा जाएगा।
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 08 मार्च
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 07 अप्रैल
योग्यता मानदंड
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।
आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांसमैन – रु. 100 / –
एससी / एसटी / महिला / ट्रांसवुमन / पीडब्ल्यूडी – कोई शुल्क नहीं
वेतन
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM – 12,000 / – रु.
एबीपीएम / डाक सेवक – रु. 10,000 / – रु.
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM – Rs.14,500 / -एबीपीएम / डाक सेवक – रु. 12,000 / – रु.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के 19 साल पुराने मामले का फैसला, पूर्व RPSC अधिकारी को हुई इतने साल की सजा