भारतीय एथलेटिक्स फेडेरशन ने बूटा (Buta) के निधन पर जताया शोक

नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) (AFI) ने इसके पूर्व अध्यक्ष और पूर्व खेलमंत्री बूटा सिंह (Former Sports Minister Buta Singh) के निधन पर शोक जताया। बूटा सिंह 1976 से 1984 के बीच अमैच्योर एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष रहे।
बूटा सिंह के नाम कई कीर्तिमान
सरदार बूटा सिंह (Sardar Buta Singh) 1976 से 1984 तक एएफआई (AFI) के अध्यक्ष रहे थे। उनके अध्यक्ष रहते भारत ने दिल्ली में हुए 1982 के एशियाई खेलों में एथलेटिक्स में चार स्वर्ण और नौ रजत सहित कुल 21 पदक जीते थे। वह 1982 एशियाई खेलों की विशेष आयोजन समिति के अध्यक्ष थे और 1979 में एशियाई एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष थे। वह 1983-84 में खेल मंत्री रहे थे।
यह भी पढ़ें:
- सीएम ममता और राज्यपाल धनखड़ ने की गांगुली (Sourav Ganguly) से अस्पताल में मुलाकात
- भारतीय हॉकी टीम (Indian HockeyTeam) संभावित पांच जनवरी को पहुंचेगी राष्ट्रीय कोचिंग शिविर