इंडियन सुपर लीग: मुंबई सिटी एफसी ने बेंगलुरु एफसी को 2-0 से दी मात

मुंबई: लगातार दो हार के बाद मुंबई सिटी एफसी जीत की पटरी पर लौट आई है. उसने शुक्रवार को मुम्बई फुटबाल एरेना में हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन के अपने 13वें दौर के मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 2-0 से हरा दिया. मोदू सोगू (13वें मिनट) और एमीन चेरमीती (55वें मिनट) द्वारा किए गए गोलों की मदद से मिली इस जीत से मुम्बई को तीन अंक मिले लेकिन इसके बावजूद वह 19 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर ही बना हुआ है. हालांकि उसने अपने तथा चौथे स्थान पर काबिज ओडिशा एफसी (21) के बीच अंकों के फासले को कम किया है.

शुरुआत के 10 मिनट एक दूसरे को तौलने में बीत जाने के बाद 11वें मिनट में बेंगलुरु ने पहला हमला किया. कुरूनियन का वह प्रयास हालांकि बेकार चला गया. इन दो हमलों से उबरते हुए मुम्बई ने 13वें मिनट में गोल करते हुए बढ़त ले ली. गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू गेंद को पंच करने के लिए आगे आए लेकिन गेंद उन्हें छका गई.
21वें मिनट में सोगू को एक बार फिर मौका मिला लेकिन इस बार वह इस बार कीपर को नहीं छका सके. 35वें मिनट में डिएगो कार्लोस को लेफ्ट फ्लैंक में गेंद मिली. सेंटर में अपने किसी साथी को नहीं देख कार्लोस ने शॉट लिया लेकिन गुरप्रीत सावधान थे.