इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में ही थमा गया एच.एस. प्रणॉय का सफ़र

जकार्ता: वर्ल्ड नंबर-14 भारत के एच.एस. प्रणॉय का इंडोनेशिया ओपन का सफर शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ही थम गया। प्रणॉय को पुरुष एकल वर्ग में चीन के शी युकी ने मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चीन खिलाड़ी ने प्रणॉय को सीधे गेमों में 21-17, 21-18 से मात दी।
सेमीफाइनल में युकी का सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन और जापान के केंटा सुनेयामा के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा।