Infinix Hot 10 ने भारत में उतारा अपना नया वेरिएंट, जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन
इससे पहले इसी महीने इस फ़ोन को 6GB+128GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. नए लांच किये गए वेरियंट में भी चार कलर ऑप्शन दिए गए है.

नई दिल्ली: Infinix Hot 10 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले इसी महीने इस फ़ोन को 6GB+128GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. नए लांच किये गए वेरियंट में भी चार कलर ऑप्शन दिए गए है. अंबर रेड, मूनलाइट जेड, ओब्सीडियन ब्लैक और ओशियन वेव कलर ऑप्शन में आने वाला ये स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर Infinix Hot 10 के नए वेरियंट की बिक्री शुरू होगी.Infinix Hot 10 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी 5,200mAh की है.
Infinix Hot 10 स्पेसिफिकेशन
स्टोरेज- 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज
डिस्प्ले- 6.78-inch HD+ (720×1,640 पिक्सल) IPS डिस्प्ले
प्रोसेसर- ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G70 प्रोसेसर
रियर कैमरा- 16MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो शूट, लो-लाइट सेंसर
सेल्फी कैमरा- 8MP
बैटरी- 5,200mAh
Infinix Hot 10 में 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. यूजर्स इस स्मार्टफ़ोन को फ्लिपकार्ट से आसान किस्तों में भी खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा में किया मतदान, कहा ‘मैंने ट्रंप नामक एक व्यक्ति को वोट दिया’