IPL में गर्माया गलत अंपायरिंग का मुद्दा, क्या बीसीसीआई लेगी संज्ञान !

नई दिल्ली। मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में अंपायरिंग के स्तर को लेकर आलोचना हो रही है। कुछ बेहद खराब अंपायरिंग पर कड़ा रुख अपनाते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी कड़ी आलोचना की।
अंपायरिंग के गलत फैसले की ताजा झलक गुरुवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में उस वक़्त देखने को मिली जब अंपायर ने एक अच्छी खासी गेंद को नो बाल करार दे दिया। यह वाकिया एक ऐसे मुकाबले में हुआ जो दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बेहद अहम था।
अंपयार ने मेजबान टीम के गेंदबाज टॉम करंस की गेंद को नो बाल घोषित कर दिया जबकि टीवी रीप्ले में साफ़ दिखाई दे रहा था कि उनके आगे पैर लाइन के अंदर ही है। रीप्ले देखने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक और और गेंदबाज अंपायर के पास गए थे मगर तब तक देर हो चुकी थी और एक सही बाल नो बाल में तब्दील हो गई।
POOR UMPIRING: The umpire called a no ball from Tom Curran, it showed that the Curran had almost half his foot behind the crease. Curran is saying that he slid and his foot went ahead of the line but it landed inside. But the umpire is not changing his mind @BCCI @IPL #KKRvMI pic.twitter.com/46cD3QF0Bz
— souvik nandi (@souvik_urf_savv) May 9, 2018
अंपायर के इस गैरजिम्मेदाराना हरकत के बाद से सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। इसी क्रम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के भी अंपायर की कड़ी आलोचना की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
Terrible call! https://t.co/hCsVw5P19d
— Michael Clarke (@MClarke23) May 9, 2018
इस सीजन में घटिया अंपायरिंग का ये कोई पहला नमूना नहीं है इससे पहले भी 2 मैचों में ऐसी अंपायरिंग हो चुकी है। अब देखना होगा कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड बीसीसीआई इस मसले पर क्या संज्ञान लेती है।