#IPL2018MIvCSK: यादव-किशन ने संभाली मुंबई की लड़खड़ाती पारी, स्कोर 80 रन के पार

मुंबई। चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा शनिवार को आईपीएल 2018 के उद्घाटन मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित मुंबई इंडियंस की शुरुआत बिगड़ गई है। समाचार लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस ने 11 ओवर में दो विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 30 और इशान किशन 34 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बिगाड़ी। पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एविन लेविस को LBW आउट किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे थे, जिसमें वह खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (15) शेन वॉटसन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। अंबाती रायुडू ने बैकवर्ड पॉइंट पर शर्मा का शानदार कैच लपका। बता दें कि रोहित शर्मा मैच की पहली ही गेंद से क्रीज पर काफी असहज नजर आ रहे थे।
इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने शनिवार को आईपीएल-11 के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम के बीच धोनी ने टॉस जीता और रोहित शर्मा की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाज और दो ऑलराउंडर्स को मौका दिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मार्क वुड, इमरान ताहिर, ड्वेन ब्रावो और शेन वॉटसन के रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है।
दोनों टीम इस प्रकार है-
चेन्नई सुपरकिंग्स- मुरली विजय, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, एमएस धोनी, फाफ डू प्लेसी, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी/इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, मार्क वुड और कर्ण शर्मा।
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, एविन लेविस, सूर्यकुमार यादव, जेपी डुमिनी/बेन कटिंग, हार्दिक पांड्या, कृनाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, मिचेल मैक्लेनाघन, इशान किशन/आदित्य तारे, अनुकूल रॉय/राहुल चाहर और प्रदीप सांगवान।