IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत, केकेआर की लगातार छठी हार

नईदिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया। कोलकाता की इस आइपीएल में यह लगातार छठी हार है। कोलकता की टीम ने हार के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बराबारी कर ली है। आइपीएल की बेहतरीन शुरुआत करने वाली कोलकता ने लगातार छह हार के मामले में बैंगलोर की बराबरी कर ली है। इससे पहले आइपीएल 12 में बैगलोर शुरुआत के अपने छह मैच लगातार गंवा दिया, अब कोलकता ने लगातार छह मैच गंवाए हैं।
वन मैन आर्मी पर निर्भरता कर रही परेशान
कोलकता की टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब है कि टीम मुख्य रूप से आंद्रे रसेल पर निर्भर कर रही है। रसेल पिछले कुछ मैचों से कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। चोट की वजह से उनके प्रदर्शन में गिरावट नजर आ रही है। राजस्थान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 14 रन बनाए। इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ भी सिर्फ 15 रन ही बना सके थे।
गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन
कोलकता की गेंदबाजी अभी तक उस स्तर की नहीं रही है। स्पिनर्स में कुलदीप यादव ने काफी निराश किया है। सुनील नरेन का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। तेज गेंदबाजी को लेकर टीम हैरी गर्नी और लौकी फर्ग्युसन को आजामा चुकी है, लेकिन कोई खास अंतर नहीं नजर आया है।