IPL 2020: चैलेंजर्स और राइडर्स के बीच आज शारजाह में होगी टक्कर


स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2020 के 13वें सीजन का आज 28वां मैच खेला जाना है। जो कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से होगा।
बैंगलोर का केकेआर से होगा मुकाबला
आज शारजाह में बैंगलोर और कोलकाता के बीच जबदस्त मुकाबला होने वाला है। मैदान छोटा होने से दोनों टीमों की तरफ से चौके छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। बैंगलोर और कोलकाता ने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले हैं। जिसमें से दोनों टीमों को 4 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।
कोहली को रोकना बड़ी चुनौती
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच में 223 रन बनाए हैं। जिससे कोहली को रोकना केकेआर के गेंदबाजों के लिए कोई चुनौती से कम नहीं होगा।
रसेल के चोटिल होने से बढ़ सकती हैं मुश्किलें
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आंद्रे रसेल चोटिल होकर बाहर चले गए थे। अब केकेआर के लिए सबसे बड़ी चिंता रसेल की उपलब्धता होगी। हालांकि अभी तक रसेल की चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। कि वो इस मैच में खेलेंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें: धोनी की बेटी को रेप की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार