IPL 2020: इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है चेन्नई और हैदराबाद

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2020 के 13वें सीजन का आज 14वां मैच खेला जाना है। जो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए इरादे से मैदान पर नजर आएंगी। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीम बेहतरीन प्लेइंग इलेवन से साथ मैदान पर नजर आएंगी।

चेन्नई के बेहतरीन खिलाड़ी
कप्तान धोनी की सेना इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाई है। ऐसे में आज देखना होगा कि धोनी आज किस इरादे से मैदान पर नजर आते हैं। अगर हम चेन्नई में बेहतरीन खिलाड़ियों की बात करे तो कप्तान धोनी के साथ साथ अंबाती रायडू, डु प्लेसिस, वॉटसन, ब्रावो और जड़ेजा समेत कई अनुभवी खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।
हैदराबाद के शानदार प्लेयर
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भी इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अगर टीम के बेहतरीन बल्लेबाजी की बात करे तो कप्तान वॉर्नर के साथ साथ केन विलियसन, जॉनी बेयरस्टो, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और मनीष पांडेय समेत कई धुरंधर खिलाड़ी हैं।
चेन्नई कर सकती है बदलाव
चेन्नई की टीम इस सीजन में बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि आज के मैच में चेन्नई कई बदलाव कर सकती है। जैसे मुरली विजय को हटाकर अंबाती रायडू को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं चोटिल खिलाड़ी ब्रावो पूरी तरह से फिट हो गए हैं। तो उनको भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेन वॉटसन, फॉफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, सैम करन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी, ड्वेन ब्रावो।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और खलील अहमद।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज