IPL 2020: चेन्नई की शानदार वापसी, इन खिलाड़ियों ने की सबसे बड़ी साझेदारी

नई दिल्ली: IPL 2020 के 13वें सीजन का 18वां मैच रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब पहले खेलकर 178 रन बनाए थे। जिसके जवाब में चेन्नई ने 10 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ चेन्नई की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।

चेन्नई की बेहतरीन वापसी
IPL 2020 सीजन में चेन्नई की टीम अपने पिछले तीन मैच लगातार हार चुकी थी। पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए बिना विकेट खोए मैच को जीत लिया।
सबसे बड़ी साझेदारी
चेन्नई की तरफ से लक्ष्य का पीछा कर रहे शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस ने IPL में सबसे बड़ी साझेदारी की। इन दोनों ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की जो चेन्नई के लिए IPL में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
इससे पहले मुरली विजय और माइक हसी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 28 मई 2011 में पहले विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की थी।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 34 रन से हराया, बोल्ट बने मैच के हीरो