IPL 2020: CSK vs RR: आज के इस मुकाबले में कौन सी टीम मारेगी बाजी?, देखें मैच प्रेडिक्शन


स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2020 का 37वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7.30 बजे से अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL के इस सीजन में दूसरी बार CSK vs RR दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इससे पहले जब इन दोनों टीमें भिड़ी थी तो राजस्थान ने बाजी मारी थी। ऐसे में चेन्नई पिछली हार का बदला जरूर लेना चाहेगी।
प्वाइंट टेबल में निचले पायदान पर दोनों
चेन्नई सुपर किंग्स 9 मैच में जहां तीन जीत के साथ प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स भी 9 मैच में तीन जीत के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर है। आज इस मुकाबले में जिस भी टीम की जीत होगी वो प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच जाएगी।
कैसा होगा मौसम का मिजाज
शेख जायद स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। लेकिन हर दिन की तरह खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इस मैदान पर ओस की बड़ी भूमिका रह सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।
पिच रिपोर्ट
अबु धाबी का शेख जायद स्टेडियम बाकी स्टेडियमों से बिल्कुल अलग है। इस मैदान पर स्पिनरों का अहम रोल रहेगा। ऐसे में दोनों ही टीमें दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
मैच प्रेडिक्शन
पूरी दुनिया के प्रेडिक्शन मीटर के हिसाब से आज का मैच चेन्नई सुपर किंग्स जीत रही है। लेकिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी।
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन!
सैम कर्रन, फाफ डू प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा और जोश हेज़लवुड।
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन!
रॉबिन उथप्पा, जोस बटलर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, रियान पराग, वरुण एरॉन और कार्तिक त्यागी।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: CSK vs RR: कैसा रहेगा आज का मुकाबला, देखें वीडियो