IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल के लिए होगी टक्कर
IPL 2020 सीजन का आज दूसरा क्वालीफायर मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 07.30 बजे से खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2020 सीजन का आज दूसरा क्वालीफायर मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 07.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जिस भी टीम की जीत होगी वह सीधे फाइनल में मुंबई इंडियंस के साथ भिड़ेगी।
दिल्ली का हैदराबाद से सामना
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स और डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज फाइनल के लिए टक्कर होगी। हैदराबाद ने एलिमिनेटर के रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर को हराया था। जिससे वह पूरे मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं दिल्ली को पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जिससे दिल्ली पर काफी दबाव रहेगा।
खराब फॉर्म में दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेहद ही खराब फॉर्म में जूझ रही है। मुंबई के खिलाफ दिल्ली ने अपने तीन विकेट बिना खाता खोले गांवा दिए थे। ऐसे में अगर दिल्ली को इस मुकाबले को जीतना है तो उसके सभी खिलाड़ियों का फॉर्म में आना जरूरी होगा। अगर दिल्ली पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी गलती करती है। तो वह अपना पहला खिताब जीतने का सपना गांवा देगी।
बेहतरीन फर्म में हैदराबाद के गेंदबाज
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हैदराबाद के सभी गेंदबाज पूरी तरह से फॉर्म में हैं। ऐसे में दिल्ली के लिए यह मुकाबला किसी चुनौती से कम नहीं होगा।