IPL 2020: प्रेमियों को जियो का तोहफा, इस प्लान में घर बैठे फ्री में देख सकेंगे मैच

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान यूएई में हो रहे IPL 2020 की तैयारियां शुरु हो गई है। 19 सितंबर से IPL 2020 के सीजन की शुरुआत होनी है। जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमी IPL का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी को देखते हुए रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक खास प्लान लॉन्च किया है।
IPL प्रेमियों को जियो का तोहफा
IPL के बढ़ते प्रेम को देखते हुए रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान में काफी बदलाव किए हैं। जियो के प्लान में अगर हम बात करे तो 499 वाला रिचार्ज सबसे बेस्ट माना जा रहा है।
जियो के 499 वाले पैक की 56 दिनों की वैलिडिटी है। जिसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा। इस पैक में बिना किसी चार्ज के 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार की सबस्क्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। जिससे यूजर्स आसानी से IPL का लुत्फ उठा सकेंगे।
आम तौर पर डिज्नी+हॉटस्टार को इस्तेमाल करने के लिए 399 रुपये का सबस्क्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन जियो अपने कई प्लान में इसका सबस्क्रिप्शन फ्री में दे रहा है।
777 और 2599 वाला प्लान
वहीं जियो ने कई और भी प्लान लॉन्च किए हैं। जिसमें से 777 रुपये और 2599 वाला प्लान है। 777 वाले प्लान में एक साल के लिए DISNEY+ HOTSTAR VIP की फ्री सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी। वहीं 2599 वाले प्लान की वैधता 12 महीनों की होगी। इसमें आपको 720 जीबी डेटा मिलेगा और इस प्लान में भी एक साल के लिए DISNEY+ HOTSTAR VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।