IPL 2020: जानें दिल्ली कैपिटल्स के क्वालीफाई करने पर क्या बोले कप्तान और कोच

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप दो में अपनी जगह बना ली है। दिल्ली की टीम 5 नवंबर को क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। दिल्ली के क्वालीफायर में पहुंचने पर टीम की फ्रेंचाइजी और कोच बेहद ही खुश हैं।
क्वालीफायर में पहुंचने पर बोले कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं और हमें बुनियादी बातों पर टिके रहने की जरूरत है। और अगर हम अपनी योजनाओं पर अमल करते रहे तो निश्चित तौर पर सुखद परिणाम आएंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2020: इन टीमों के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका
बैंगलोर से शानदार जीत पर बोले नोर्त्जे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे ने दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। नोर्त्जे ने टीम के क्वालीफाई करने पर कहा कि मैंने कई बार कहा है कि यह केवल बेसिक ठीक रखने का मामला है। और किसी एक खिलाड़ी के विशेष प्रदर्शन करने जैसा नहीं। इस मैच में छोटी-छोटी चीजें आपको बेहतर बनाने में मदद करती हैं। और मुझे लगता है कि उन छोटी चीजों को एक बार जब आप सही कर लेते हैं, तो आप अपनी लय हासिल कर लेते हैं।
प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग का बयान
दिल्ली के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि खिलाड़ियों ने अपने मनोबल को बनाए रखा। जिससे टीम को आखिरी लीग मैच जीतने और आईपीएल तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इस मनोबल और ले को क्वालीफायर में भी बरकरार रखेंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2020: गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर
यह भी पढ़ें: IPL 2020: हैदराबाद से मिली हार पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘हार को भुलाकर नए सिरे से वापसी करेंगे’