IPL 2020: कोहली का स्मिथ से होगा सामना, राजस्थान को जीत जरूरी


स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2020 सीजन का आज दोपहर 3.30 बजे दुबई क्रिकेट स्टेडियम में 33वां मैच खेला जाना है। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं। जिससे इस मैच को जीतने के इरादे से दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी। कोहली की टीम इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिससे वो पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर नजर आएगी।
स्मिथ का कोहली से सामना
विराट कोहली की टीम इस सीजन में बेहद ही लाजवाब प्रदर्शन कर रही है। विराट की टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से लय में चल रहे हैं। पूरी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। वहीं राजस्थान के खिलाड़ी लय में नहीं चल पा रहे हैं। उनके खिलाड़ियों का यह हाल है कि वो एक मैच में ठीक प्रदर्शन करते हैं। तो दूसरे मैच में एकदम फ्लॉप हो जा रहे हैं। ऐसे में अगर राजस्थान को मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में रहना है तो उसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
कोहली से फिर उम्मीदें
सीजन के शुरुआती मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। जिससे उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े होना शुरि हो गए थे। लेकिन उसके बद पिछले कई मैचों से कोहली लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में आज फिर टीम को कोहली से उम्मीदें है कि वो उसी लय को बरकरार रखें।
खराब फॉर्म में राजस्थान
राजस्थान की टीम इस सीजन में बेहद ही खराब प्रदर्शन कर रही है। माना जा रहा था कि बेन स्टोक्स की वापसी से टीम मजबूत होगी लेकिन इसका कोई परिणां सामने नहीं आ रहा है। स्टोक्स तो पिछले मैच में रन बनाए थे। लेकिन बाकी खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे। ऐसे में अगर टीम को इस मैच को जीतना है तो सभी खिलाड़ियों अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: बैंगलोर-राजस्थान और चेन्नई-दिल्ली के बीच आज होगी टक्कर